क़ब्र टूट जाए तो पहले की तरह तैयार करना कैसा है
सवाल : क्या फरमाते हैं उलमा ए किराम व मुफ्तियाने शरअ इस मसला के बारे में कि एक मुर्दे को दफनाने हुए 14 दिन हो गए अब उसकी क़ब्र टूट गई और तख्ते क़ब्र के अंदर चले गए अब वह तख्ते और मिट्टी क़ब्र से बाहर निकाल कर दोबारा पहले की तरह क़ब्र तैयार करनी जायज़ है या नही ? अगर नहीं तो इस क़ब्र को कैसे बंद किया जाए उलमा ए किराम से गुज़ारिश है की रहनुमाई फरमाएं
साईल : मोहम्मद शाकिर (जम्मू)
जवाब : सुरते मुस्तफसरा में क़ब्र की अंदरूनी हिस्से से कोई आशिया निकाली ना जाएगी हां मक़बरे के बाहरी हिस्से से मिट्टी डालकर बराबर कर दें और अगर क़ब्र टूटने की वजह से मुर्दे की हड्डियां नज़र आती है तो ज़रूरी है कि उसे दफन कर दे (फतावा ए रिज़वीया) में है
ایں حرام ست، بعد از دفن کشودن حلال نیست، و نقل بمسافتِ بعیدہ روانیست،
यह हराम है दफन के बाद खोलना जायज़ नहीं और दौरे मुसाफत तक ले जाना भी रवा नहीं और खुदा ए बर तर खूब जानने वाला है
नेज़ फरमाते हैंउन हड्डियों को दफन करना वाजिब है और क़ब्रे मैयत के गिर्द पक्की ना हो ऊपर से पक्की कर सकते हैं (फतावा ए रिज़वीया जिल्द ९ सफा ४०६)
والله و رسولہ اعلم باالصواب
अज़ क़लम
मोहम्मद इम्तियाज़ क़मर रिज़वी अमजदी
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)