शादी में सिंदूर लगाना कैसा है
सवाल : शादी में मांग में सिंदूर लगाना जायज़ है या नहीं जवाब जल्द इनायत करें बराए मेहरबानीजवाब : शादी का मौक़ा हो या गैर मौक़ा मुसलमान औरतों को मांग में सिंदूर लगाना हराम है जैसा कि फिक़्ह ए मिल्लत में है सिंदूर या उसके मिस्ल दूसरा कोई रंग औरतों को मांग में लगाना हराम है
हुजूर सदरूश्शरिया बदरूत्तरिक़ा मुफ्ती अमजद अली आज़मी रिज़वी अलैहिर्रहमा फमारते हैं
सिंदूर लगाना मसला में दाखिल और हराम है निज़ उसका जुर्म पानी बहने से माने होगा जिससे गुस्ल नहीं उतरेगा
(फतावा ए अमजदिया जिल्द ४ सफा ६०) (फतावा ए फिक्ह ए मिल्लत जिल्द २ सफा ३४९)
والله و رسولہ اعلم باالصواب
अज़ क़लम
मोहम्मद रिहान रज़ा रिज़वी
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)