कब्रिस्तान की जगह पर मदरसा बनवा सकते हैं कि नहीं

0

 कब्रिस्तान की जगह पर मदरसा बनवा सकते हैं कि नहीं

 सवाल  : एक नजर इधर भी सवाल कब्रिस्तान की जगह पर मदरसा बनवा सकते हैं कि नहीं जवाब इनायत फरमाएं करम नवाज़िश होगी
 साईल :  खाक पाए औलिया मोहम्मद इज़हार अशरफ

 जवाब  : कब्रिस्तान की जगह पर मदरसा मस्जिद बनाना जायज़ नहीं जैसा कि फतावा ए फिक़्ह ए मिल्लत में है कब्रिस्तान जो दफन मैय्यत के लिए वक़्फ हुआ करता है उसे दूसरे काम में लाना जायज़ नहीं (फतावा ए फिक़्ह ए मिल्लत जिल्द २ सफा १८५)
 और फतावा ए अलीमियां में इसी तरह का सवाल हुआ है कि कब्रिस्तान में मदरसा मस्जिद मकान बनाना दुरुस्त है या नहीं तो इसके जवाब में इरशाद फरमाते हैं की 
 वक़्फी कब्रिस्तान में इन चीजों का बनाना नाजायज़ व हराम है और जो मस्जिद या मदरसा इस पर बन गया है उसे मुनहदीम कर दिया जाए की यह तसर्रूफात नाजयज़ हैं और वक़्फ का अपने हाल पर बाकी रखना वाजिब है
 (फतावा ए अलीमिया जिल्द २ सफा ५१७ कब्रिस्तान का बयान)
والله و رسولہ اعلم باالصواب
 अज़ क़लम 
मोहम्मद रिहान रज़ा




 हिंदी ट्रांसलेट 
 मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top