मस्जिद से ऊंचा घर बनाना कैसा है
सवाल : बाद सलाम अर्ज़ है कि ज़ैद अपना घर मस्जिद से ऊंचा बना सकता है कि नहीं जवाब इनायत फरमाए नवाजिश होगी
साईल : मौलाना आरिफ रज़ा हशमती (पूरनपुर)
जवाब : मस्जिद से ऊंचा मकान बना सकते हैं इसमें कोई हर्ज नहीं है जैसा कि फतावा ए फिक़्ह ए मिल्लत में है
की मस्जिद से बुलंद मकान बना सकते हैं इसमें कोई हर्ज नहीं इसलिए कि हक़ीक़त में कोई मकान मस्जिद से ऊंचा नहीं हो सकता अगरचे ब ज़ाहिर उंचा नज़र आता हो क्योंकि मस्जिद ज़ाहिर दीवार का नाम नहीं बल्कि इतनी जगह की जितनी मस्जिद बनी हुई है तहतुस्सरिया से सातवे आसमान तक सब मस्जिद ही है (फतावा ए रिज़वीया शरीफ जिल्द सोम सफा ५८८)(फतावा ए फिक़्ह ए मिल्लत जिल्द १ सफा १९०)
والله و رسولہ اعلم باالصواب
अज़ कलम .
साईल : मौलाना आरिफ रज़ा हशमती (पूरनपुर)
जवाब : मस्जिद से ऊंचा मकान बना सकते हैं इसमें कोई हर्ज नहीं है जैसा कि फतावा ए फिक़्ह ए मिल्लत में है
की मस्जिद से बुलंद मकान बना सकते हैं इसमें कोई हर्ज नहीं इसलिए कि हक़ीक़त में कोई मकान मस्जिद से ऊंचा नहीं हो सकता अगरचे ब ज़ाहिर उंचा नज़र आता हो क्योंकि मस्जिद ज़ाहिर दीवार का नाम नहीं बल्कि इतनी जगह की जितनी मस्जिद बनी हुई है तहतुस्सरिया से सातवे आसमान तक सब मस्जिद ही है (फतावा ए रिज़वीया शरीफ जिल्द सोम सफा ५८८)(फतावा ए फिक़्ह ए मिल्लत जिल्द १ सफा १९०)
والله و رسولہ اعلم باالصواب
अज़ कलम .
मोहम्मद आमिल रज़ा खान
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)