नमाज़ ए जनाज़ा में 3,5 सफ क्यों बनाई जाती है
सवाल : तमाम उलमा ए किराम की बारगाह में एक सवाल अर्ज़ है जवाब इनायत फरमाएं एेनों नवाज़िश होगी सवाल जब जनाज़ ए की नमाज़ पढ़ाई जाती है तो तीन चार पांच या सात सफें क्यों बनाई जाती हैं अगर एक या दो ही सिर्फ बना ली जाए तो क्या नमाज़ में कोई कमी आ जाएगीसाईल : रिहान रज़ा बरेलवी
जवाब : बेहतर यह है की नमाज़ ए जनाज़ा में तीन सफें करें कि हदीस में है जिस की नमाज़ तीन सफों ने पढ़ी उसकी मगफिरत हो जाएगी
और अगर कुल सात ही शख्स हो तो एक इमाम हो और तीन पहली सफ में और दो दुसरी में और एक तीसरी में
अज़ क़लम
मोहम्मद इस्माईल खान अमजदी
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)