इल्म की फज़िलत कुरान व हदीस की रौशनी में
सवाल : उलमा ए किराम की बारगाह में कुछ सवाल अर्ज़ हैं
(१) इल्म की फज़िलत कुरान पर कोई आयत हो तो बताएं ?
(२) जो लोग उलमा से सवाल करते हैं उसके मुतअल्लिक़ कोई हदीस हो तो इरसाल फरमाएं ?
(३) और उलमा से सवाल करने की फज़िलत क्या है ?
! तहरीर में ही जवाब दें करम नवाजिश होगी
साईल : गुफरान साहब गुजरात
जवाब : 2 فسألوا اهل الذكر ان كنتم لا تعلمون
(سورة انبيأ)
2 तर्जुमा: तो ऐ लोगो इल्म वालों से पूछो अगर तुम्हें इल्म ना हो (पारा १७ तर्जुमा ए कंन्ज़ुल इमान)
इस से यह भी मालूम हुआ कि सवाल करना इल्म हासिल होने का एक बहुत बड़ा ज़रिया है
हज़रत अली रज़ि अल्लाह तआला अन्ह से रिवायत है : रसूल सल्लल्लाहू तआला अलेही वसल्लम ने इरशाद फरमाया इल्म खज़ाने हैं और उन खज़ानो की चाबी सवाल करना है तो तुम सवाल करो अल्लाह तआला तुम पर रहम फरमाए क्योंकि सवाल करने की सूरत में चार लोगों को उज़्र दिया जाता है
(१) : सवाल करने वाले को
(२) : सिखाने वाले को
(३) : सुनने वाले को
(४) : उनसे मोहब्बत रखने वाले को
हज़रत अब्दुल्लाह बिन उमर रज़ि अल्लाहू तआला अन्हुमा से रिवायत है हुजूर सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम ने इरशाद फरमाया अच्छा सवाल करना निस्फ इल्म है
दुआ है कि अल्लाह तआला हमें जिंदगी के तमाम पहलुओं में दरपेश मामलात के बारे में अहले इल्म से सवाल करने और उसके ज़रिए दीन के शरई अहकाम का इल्म हासिल करने की तौफीक़ अता फरमाए आमीन सुम्मा आमीन या रब्बल आलमीन
अज़ क़लम
मोहम्मद सेराज अहमद क़ादरी
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)