(दूध में पानी मिलाकर बेचना कैसा है )

0

 दूध में पानी मिलाकर बेचना कैसा

 सवाल  : क्या फरमाते हैं उलमा ए दीन व मुफ्तियान ए एज़ाम इस मसला में कि दूध में पानी मिलाकर बेचना जायज़ है या नहीं
 साईल :  हाफिज़ मुश्ताक आलम (राजस्थान)

 जवाब  : धोका और फरेब किसी के साथ जायज़ नहीं है ख्वाह मुस्लिम हो या काफिर दूध में पानी मिलाकर बेचने में खरीदार के लिए धोका और फरेब है हां अगर मिलावट को ज़ाहिर कर दिया तो जायज़ है अल्लाह तआला का इरशाद है 

 ولا تاکلوا اموالکم بینکم بالباطل

 तर्जुमा : और आपस में एक दूसरे का माल ना हक़ ना खाओ (सुरह बक़रा आयत १८८)
 हदीस शरीफ में है 

 عن صفوان بن سلیم ان ابا ھریرۃ رضی اللہ تعالیٰ عنه مربناحیة الحرۃ فإذا انسان یحمل لبنا یبیعه فنظر الیه ابوھریرۃ فإذا ھو قد خلطه بالماء فقال له ابوھریرۃ کیف بک اذ قیل لک یوم القیامة خلص الماء من اللبن

 तर्जुमा : सफवान इब्न सलीम से मरवी है कि हज़रत ए अबू हुरैरा रज़ि अल्लाहू तआला अन्ह बस्ती के एक तरफ से गुजरे वहां एक इंसान दूध बेच रहा था हज़रत ए अबू हुरैरा ने उसे देखा की उसने दूध में पानी मिलाया हज़रत ए अबू हुरैरा ने उस से फरमाया क़यामत के दिन तुम्हारा क्या हाल होगा जब अल्लाह तबारक व तआला तुम से फरमाएगा कि तुम पानी को दूध से अलग करो


 बहारे शरीयत में है  अच्छे साफ गेहूं में खाक धूल मिलाकर बेचना नाजायज़ है अगरचे वहां मिलाने की आदत हो इसी तरह दूध में पानी मिलाकर बेचना नाजायज़ है (जिल्द ३ सफा ४८०)


 अज़ क़लम  
मोहम्मद सेराज अहमद क़ादरी


 हिंदी ट्रांसलेट 
 मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top