क्या अबू जहल हुजूर सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम का चाचा है
सवाल : अबू जहल हुजूर सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम का चाचा है या नहीं हवाला के साथ जवाब इनायत फरमाएंसाईल : अशफाक़ अहमद
जवाब : अबू जहल हुजूर सल्लल्लाहू तआला अलेही वसल्लम का चचा नहीं था और यह बिल्कुल गलत बात है
और मुसलमानों के लिए इश्तेआल अंग्रेज भी अबू जहल क़बील ए बनी मख्ज़ूम का था और हुजूर अकरम सल्लल्लाहू तआला अलेही वसल्लम बनी हाशिम से थे फिर अबू जहल हुजूर सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम का चचा कैसे हो सकता है(फतावा ए शारेह बुखारी जिल्द १ सफा ४११)
واللہ تعالٰی اعلم بالصواب؛
अज़ क़लम
मोहम्मद सेराज अहमद क़ादरी
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)