मौजूदा हालात मै मालिक ए निसाब कितने हजार में होगा
सवाल : जानना यह है कि मौजूदा हालात के मुताबिक मालिक ए निसाब कितने हजार में होगा जवाब इनायत फरमाएं
साईल तस्लीम रजा
जवाब : खालीस रुपयों के होने पर ज़कात का निसाब नहीं हो सकता इसके साथ कुछ सोना या कुछ चांदी का होना भी मशरूत है या फिर माले तिजारत का पैसा या पैसा होना शर्त है अगर सिर्फ रुपया लाखों की तादाद मै हो मगर माले तिजारत का ना हो और मालिक के पास सोना या चांदी का एक टुकड़ा भी नहीं है तो सिर्फ रुपयों पर निसाब नहीं बन सकता इसलिए रुपयों के साथ सोना या सोने के साथ चांदी या चांदी के साथ रुपया या चांदी के साथ सोना मुश्तरक माल का होना या सिर्फ रुपयों की सूरत में माले तिजारत का होना जरुरी है तब उसको क़िमतन निसाब बना सकते हैं वरना या तो साढ़े 7 तोला सोना ही होना चाहिए या साढ़े 52 तोला चांदी होना चाहिए तब रुपए सोना या चांदी के साथ शामिल ए निसाब होगा
आजकल आम तौर से जो मार्केट में सोना चांदी का तोला बोला जाता है वह 10 ग्राम का होता है हालाकि तोला ए शरई रु से देखा जाए तो (11.69 /11 प्वाइंट सिक्स नाइन) यानी 11 ग्राम 600 सौ 90 मिलीग्राम का तोला होता है लिहाजा यह वजन इस्लामी तोले के वजन से कम और छोटा है
लिहाजा इस्लामी 7:30 तोला सोना या साढ़े 52 तोला चांदी के एतबार से ज़कात की फरज़ीयत होगी ना कि आजकल के मार्केट में राइज तोला के एतबार से
अज़ कलम
मोहम्मद नदीम रजा
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)