टांकी में छिपकली गिर कर मर गई तो पानी का क्या हुक्म है
सवाल : अगर पानी की टेंकी में छिपकली गिर कर मर जाए तो क्या सिर्फ छिपकली को पानी से बाहर निकालने से पानी पाक रहेगा या नहीं ? मुदल्लल जवाब दें आपकी ऐनु नवाज़िश होगीसाईल : मोहम्मद शाकिर रिज़वी (जहानाबाद यूपी)
जवाब : हुजूर मुफ्ती अमजद अली अलैहिर्रहमां अपनी बहारे शरीयत में तहरीर फरमाते हैं की
छिपकली या और कोई दमवी जानवर जिसमें बहता हुआ खून उसमें मर कर फूल जाए या फट जाए कुल पानी निकाला जाए अगर यह सब बाहर मरे फिर कुएँ में या टंकी में गिर गए जब भी यहीं हुक्म है छिपकली या चूहे की दुम कट कर कुएँ में गिर गई अगरचे फुली फटी ना हो कुल पानी निकाला जाएगा सिर्फ छिपकली निकाल देने से पानी पाक ना होगा जब तक पानी ना निकाला जाए (हवाला बहारे शरीयत हिस्सा २ सफा ३३८ दावते इस्लामी)
والله و رسولہ اعلم باالصواب
अज़ क़लम
मौलाना मोहम्मद गयासुद्दीन क़ादरी रिज़वी
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)