ज़कात का रुपया बहन को देना कैसा
सवाल : उलमा ए किराम की बारगाह में मेरा सवाल यह है कि ज़कात का रुपया बहन को दे सकते हैं या नहीं जवाब देकर शुक्रिया का मौक़ा देंसाईल : मोहम्मद मुशर्रफ रज़ा (कर्नाटक)
जवाब : अगर बहन मुस्तहिक़ ए ज़कात है तो उसको ज़कात दी जा सकती है
बल्कि उसको ज़कात देना ज़्यादा बाअसे सवाब होगा ज़कात के अदायगी का अलग और रिश्तेदार का अलग लिहाज़ रखने का अलग और सिला रहमी करने का अलग
अल्बता अगर बहन ज़ेरे किफालत हो तो ज़कात की रक़म खर्चे में ना अदा करे निज़ खाना पीना मुश्तरक हो तो ज़कात की रक़म मुश्तरका खर्चे में ना आए
(बहारे शरीयत हिस्सा ५ व आम कुतब ए फिक़्ह)
والله و رسولہ اعلم باالصواب
अज़ क़लम
मोहम्मद अनीसुर्रहमान हन्फी रज़वी
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)