ज़कात की नियत से खाना खिला देना ज़कात अदा होगी या नहीं
सवाल : किसी ने लोगों को बुलाकर ज़कात की नियत से खाना खिला दिया तो क्या हुकुम होगा ? तो क्या ज़कात अदा हो जाएगी
साईल : ज़ैबुन नेसा
जवाब : मुबाह कर देने से ज़कात अदा ना होगी
मसलन फक़ीर को बनियत ज़कात खाना खिला दिया ज़कात अदा ना हुई की मालिक कर देना नहीं पाया गया
हां अगर खाना दे दिया कि चाहे खाए या ले जाए तो अदा हो गई यूं ही बनियत ज़कात फक़ीर को कपड़ा दे दिया अदा होगई( बहारे शरीयत)
والله و رسولہ اعلم بالصواب
अज़ क़लम
मोहम्मद इस्माईल खान अमजदी
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)