नापाक गद्दा रज़ाई कैसे पाक किया जाए

0

  नापाक गद्दा रज़ाई कैसे पाक किया जाए


 सवाल  क्या फरमाते हैं उलमा ए किराम इस मसअला में की बच्चा या बूढ़ा या जवान नींद की हालत में बिस्तर पर यानी गद्दा पर जिस में रुई भरा होता है पेशाब कर दे जिस से गद्दारज़ाईसब भीग जाए तो उसको पाक कैसे करेंगे जबकि गद्दा रज़ाई में रुई भरी होती हैजिसको पानी में धो नहीं सकते हैंक्योंकि उसको पानी में धोने से रुई खराब हो जाएगी तो शरीअत की रौशनी में उसको पाक करने का सही तरीक़ा बताएं ? क्या धूप में सुखाने से पाक हो जाएगी ? कुरआन और सुन्नत की रौशनी में जवाब देकर शुक्रिया का मौक़ा दें ऐने नवाज़िश होगी

 साईलमोहम्मद सद्दाम हुसैन रज़वी आशाअती मोहम्मदी पूरी समस्तीपुर (बिहार)

 जवाब  रुई वाला बिस्तर जैसे गद्दारज़ाई वगैरा नापाक हो जाए तो धूप में खुश्क हो जाने से उस पर सोनाबैठना दुरुस्त है हत्ता की पसीना होने से बदन या कपड़ा नजिस ना होगा,
 मगर उस पर नमाज़ पढ़ना जायज़ ना होगा बल्कि उसको भी धोना होगा हां अगर धोना दुशवार हो तो धूनने से पाक हो जाएगा,

 जैसा कि सरकारे सदरुश्शरिया अलैहिर्रहमां तहरीर फरमाते हैं 
 रुई का अगर इतना हिस्सा नजिस है जिस क़दर धूनने से उड़ जाने का गुमान सही हो तो धूनने से पाक हो जाएगी वरना बगैर धोए पाक ना होगा
 हां अगर मालूम ना हो कि कितनी नजिस है तो भी धूनने से पाक हो जाएगी

 (बहारे शरीअत हिस्सा दो नजासत को दूर करने का तरीक़ा)

والله و رسولہ اعلم بالصواب

 अज़ क़लम

  फक़ीर ताज मोहम्मद हन्फी क़ादरी वाहिदी अतरौलवी

हिंदी ट्रांसलेट

मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top