नाबालिग़ बच्चों से पानी भरवाना कैसा है
सवाल क्या फरमाते हैं उलमा ए किराम इस मसअला में की क्या नाबालिग़ बच्चा से पानी मंगवा कर वज़ू करना जाइज़ है ? और उस पानी से वज़ू हो जाएगा हवाला के साथ जवाब इनायत फरमाए मेहरबानी होगी
साईलमोहम्मद वसीम अल क़ादरी रीगाएं अतरौला बलरामपुर
जवाब नाबालिग़ बच्चों से पानी भरवा कर इस्तेमाल में लाना वालिदैन या जिसका वह नौकर है उसके सिवा किसी को जायज़ नहीं,
जैसा कि अल्लामा सदरुश्शरिया अलैहिर्रहमां तहरीर फरमाते हैं
नाबालिग़ का भरा हुआ पानी की शरअन उसकी मिल्क हो जाएउसे पीना या वज़ू या गुस्ल या किसी काम में लाना उसके मां-बाप या जिसका वह नौकर है उसके सिवा किसी को जायज़ नहीं,
अगर्चेबच्चा उस की इजाज़त दे भी देमगर वज़ू कर लिया तो वज़ू हो जाएगा और गुनाहगार होगा,
والله و رسولہ اعلم بالصواب
अज़ क़लम
फक़ीर ताज मोहम्मद हन्फी क़ादरी वाहिदी अतरौलवी
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)