मय्यत को कंघी करन
बाज़ जगह मय्यत को गुस्ल देने के बाद तजहीज़ ओ तकफ़ीन के वक्त उसके बालों में कंघी करने लगते हैं यह ममनूअ (मना) है।
हदीस मै है कि "उम्मुल मुअमिनीन हज़रत आयशा सिद्दीका से मय्यत के सर में कंघी करने से मुताल्लिक़ सवाल किया गया तो आप ने मना फरमाया और फरमाया के क्यों अपनी मय्यत को तकलीफ़ पहुंचाते हो!( फ़तावा रिज़विया, जिल्द 4, सफ़्हा 33, बा'हवाला )