क्या एक दिरहम मेहंदी लगाना जायज़ है

0

 क्या एक दिरहम मेहंदी लगाना जायज़ है

 सवाल:मर्द हज़रात ईद या शादी के मौक़े पर जो मेहंदी हाथ के छोटी उंगली और बीच हथेली में एक दिरहम के बराबर या उससे कुछ ज़्यादा लगवाते हैं तो क्या यह जायज़ है शरीयत की रौशनी में जवाब इनायत फरमाएं

 साईल: हबीबुर्रहमान (संत कबीर नगर यूपी)

जवाब: हुजूर फक़ीहे ए मिल्लत मुफ्ती जलालुद्दीन अहमद अमजदी अलैहिर्रहमां तहरीर फरमाते हैं कि मर्दो को बिला उज़्र हाथ और पैर में मेहंदी लगाना हराम है, सर और दाढ़ी में लगाना मुस्तहब है सरकार ए आला हज़रत रहमतुल्लाह अलेह फरमाते हैं की मर्द को हथेली या तलवे बल्कि सिर्फ नाखूनों में भी मेहंदी लगाना हराम है कि औरतों की तश्बीह है और आगे तहरीर फरमाते हैं  हाथ पांव में मेहंदी की रंगत मर्द के लिए हराम है सर और दाढ़ी में मुस्तहब है( फतावा फक़ीहे मिल्लत जिल्द २ सफा ३४८)

 अज़ क़लम 

मोहम्मद गयासुद्दीन क़ादरी रज़वी



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top