मैला कपड़ा दीवार पर लटकाना कैसा है
सवाल क्या फरमाते हैं उलमा ए किराम इस मसअला में की उतारा हुआ कपड़ा यानी गंदा कपड़ा दीवार पर या खुटी पर लटकाना जायज़ है या नहीं ? बराय करम जवाब मुदल्लल अता फरमाएं मेहरबानी होगी
साईलअब्दुल्लाह क़ादरी
जवाब पुराना यानी उतारा हुआ मैला कुचैला व नापाक कपड़ा दीवार पर लटकाना जायज़ है शरअन हराम व नाजायज़ नहीं है,
मगर बेहतर यह है कि पुराने कपड़े को यूं ही ना छोड़ा जाए और ना हफ्ता हफ्ता दीवारों पर लटका दिया जाए बल्कि वक़्त फुर्सत उसे धो कर तह कर के रख दिया जाए,
क्योंकि पुराने यानी मैले कुचैले कपड़े कई कई दिन लटके रहने से घर में बीमारी और गुर्बत आती है
والله و رسولہ اعلم بالصواب
अज़ क़लम
फक़ीर ताज मोहम्मद हन्फी क़ादरी वाहिदी अतरौलवी
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)