क्रीम लगाना कैसा है
सवाल क्या फरमाते हैं उलमा ए किराम इस मसअला के बारे में की आज कल मुख्तलिफ मौक़ा पर चेहरे पर मुख्तलिफ किस्म के क्रीम लगाए जाते हैं तो यह क्रीम लगाना कैसा है ? इस बारे में हुक्मे शरई क्या है
साईलहामिद रज़ा जिला (बलरामपुर)
जवाब अगर क्रीम में कोई नाजायज़ हराम शै (चीज़) मिलाई जाती हो जो यक़ीनी तौर पर मालूम हो तो उसका इस्तेमाल करना नाजायज़ हैऔर अगर ना जायज़ व हराम शै ना मिलाई जाती हो तो उसका इस्तेमाल करना जायज़ है,
क्योंकि नाखून पॉलिश वगैरा में जिस तरह पर्त होता है कि पानी तह तक जाने से रोकती है और जिस्म में पानी जज़्ब नहीं होता इसमें वह बातें नहीं पाई जाती हैं,
والله و رسولہ اعلم بالصواب
अज़ क़लम
फक़ीर ताज मोहम्मद हन्फी क़ादरी वाहिदी अतरौलवी
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)