खाने पीने की चीज़ में मख्खी गिर जाए
सालन , पानी या शरबत में अगर मख्खी गिर पड़े तो इस को गोता दे कर बाहर फैंक दें और सालन, पानी, *शरबत को खा पी लें।
हदीस शरीफ़ में है कि अगर खाने में मख्खी गिर पड़े तो इस को खाने में गोता दे कर मख्खी को फैंक दें फिर उस खाने को खाएं क्यूंकि मख्खी के दो परों में से एक में बीमारी और दूसरे में उस की शिफ़ा है और मख्खी उस पर को खाने में पहले डालती है जिस में बीमारी होती है इस लिये गोता दे कर दूसरा शिफ़ा वाला पर भी खाने में पहुंचा दे!(जन्नती जेवर सफ़ह, 242)