हज़रत ओवैस क़रनी रज़ि अल्लाहू तआला अन्हू के वालिदैन का नाम क्या था

0

हज़रत ओवैस क़रनी रज़ि अल्लाहू तआला अन्हू के वालिदैन का नाम क्या था


 सवाल  : क्या फरमाते हैं उलमा ए किराम मन दरजा ज़ेल में की आशिक ए रसूल ﷺ हज़रत ओवैस क़रनी के वालिदैन का नाम क्या था बराय मेहरबानी जवाब इनायत फरमाएं

 साईल :  मोहम्मद अयूब खान

 जवाब  : सैयदुत ताबिईन हज़रत ख्वाजा ओवैस क़रनी रज़ि अल्लाहू तआला अन्हू के वालिद बुजुर्गवार का नाम आमिर और ब रिवायत दिगर अब्दुल्लाह था और आपकी वालिदा माजिदा का नाम बेदार (بدار) था

 (बहवाला  ताजदारे यमन ख्वाजा ओवैस क़रन रज़ि अल्लाहू तआला अन्हू सफा ३५ / زاویہ پبلشرز)

والله اعلم بالصواب

 अज़ क़लम  

 मोहम्मद असरार अहमद नूरी बरैलवी



 हिंदी ट्रांसलेट 
 मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top