औरतों को नक़ली बाल लगाना कैसा
सवाल : क्या फरमाते हैं उलमा ए किराम व मुफ्तियान ए एज़ाम की औरतों को अपने बालों में नक़ली बाल लगाना कैसा है
साईल : मोहम्मद साजिद रज़ा (बहराइच)
जवाब : औरतों को नक़ली बाल की चोटी लगाना हराम है जैसा कि औरतों के मसाईल जिल्द १ में है
इंसान के बालों की चोटी बनाकर औरत अपने बालों में गोंधे यह हराम है
हदीस शरीफ में लानत आई है बल्कि उस पर भी लानत जिसने किसी दूसरी औरत के सर में ऐसी चोटी गोंधी और अगर वह बाल जिसकी चोटी बनाई गई खुद उसकी औरत के हैं जिसके सर जोड़ी गई जब भी नाजायज़ है
(दुर्रे मुख्तार) (हवाला औरतों की मिसाइल सफा ३३५ ज़ेब व ज़िनत का बयान)
والله و رسولہ اعلم باالصواب
साईल : मोहम्मद साजिद रज़ा (बहराइच)
जवाब : औरतों को नक़ली बाल की चोटी लगाना हराम है जैसा कि औरतों के मसाईल जिल्द १ में है
इंसान के बालों की चोटी बनाकर औरत अपने बालों में गोंधे यह हराम है
हदीस शरीफ में लानत आई है बल्कि उस पर भी लानत जिसने किसी दूसरी औरत के सर में ऐसी चोटी गोंधी और अगर वह बाल जिसकी चोटी बनाई गई खुद उसकी औरत के हैं जिसके सर जोड़ी गई जब भी नाजायज़ है
(दुर्रे मुख्तार) (हवाला औरतों की मिसाइल सफा ३३५ ज़ेब व ज़िनत का बयान)
والله و رسولہ اعلم باالصواب
अज़ क़लम
मोहम्मद अशफाक़ अत्तारी
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)