अंजीर खाने के फ़ायदे

0

 अंजीर खाने के फ़ायदे

अंजीर का जिक्र कुरान शरीफ में आया है अंजीर खाने से कमर का दर्द जाता रहता है। इसके खाने से हैज़ के खून में इजाफा होता है और दूध ज़्यादा पैदा होता है । वैद कहते हैं कि अंजीर खाने से चहरे पर निखार आता है। और हवासे ख़म्सा को कुव्वत देती है। इसके गूदे को शकर और सिर्का के साथ पीस कर बच्चों को चटाने से नरखरे का वरम उतर जाता हैं.

 अंजीर के दरख्त के दूध में रोटी भिगोकर दांत के सूराख़ में रखें तो दर्द मिट जाता है। अंजीर के जोशांदे से कुल्ली करने से मसूढ़ों और गले की सोज़िश कम होती है। इसके दूध में जौ का आटा गूंध कर बर्स पर लगाने से इसका बढ़ना रुक जाता है।

चहरे के दागों पर भी इसका लगाना मुफीद है। इसके दरख्त की छाल की राख को सिर्के में हल करके माथे पर लगाने से सर दर्द जाता रहता हैं सूखे अंजीर को पानी में पीस कर इसको फोड़े या पट्ठों की अकड़न वाली जगह पर लेप करें तों पट्टों की अकड़न जाती रहती है। इसी तरह इसका लेप जोड़ों के दर्दों में भी मुफीद है।( किताब सुन्नते नबी  ज़दीद साइन्स सफ़ह ,23)




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top