सहाबी किसके कहते हैं”

0

 सहाबी किसके कहते हैं”

जो मुसलमान बहालते ईमान हुज़ूर अनवर ﷺ सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम की मुलाक़ात से सरफ़राज़ हुए और ईमान पर ही उन का खात्मा हुआ उन खुश नसीब मुसलमान को “सहाबी” कहतें हैं ! उन सहाबियों की तादाद 1 लाख से ज़्यादा है ! चुनांचे हज़रत इमाम बैहकी की रिवायत है कि हज्जतुल विदाअ में एक लाख चौबीस हज़ार सहाबा ए किराम हुज़ूर ﷺ सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम के साथ हज के लिए मक्का मुकर्रमा में जमा हुए ! और कुछ दूसरी रिवायतों से पता चलता कि हज्जतुल विदाअ में सहाबा ए किराम की तादाद 1 लाख 24 हज़ार थी(वल्लाह अअलम)(ज़रकानी ज़िल्द 3, सफा 106)

तमाम उम्मत और बड़े बड़े उलमा का इस पर इत्तेफ़ाक़ है की सहाबा ए किराम “अफ़ज़लूल औलिया” हैं ! यानी कयामत तक के तमाम औलिया अगरचे वह दर्जा ए विलायत की अज़ीम तरीन मंजिल पर पहुँच जाएं मगर हरगिज़ हरगिज़ किसी सहाबी की दर्जा ए विलायत को नही पहुँच सकते ! अल्लाह तआला ने अपने महबूब हुज़ूर ﷺ सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम के शमए नुबूवत के परवानों को मर्तबा ए विलायत का बलंद मकाम अता फ़रमाया है ! और उन बुलन्द तरीन हस्तियों को बड़े बड़े करामतों से सरफ़राज़ फ़रमाया ! 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top