लकड़ी की मिस्वाक करना कैसा है
सवाल : क्या फरमाते हैं उलमा ए दीन इस मसला में की बांस की लकड़ी से मिस्वाक कर सकता हूं या नहीं हवाले के साथ जवाब इनायत फरमाएं बहुत मेहरबानी होगी
साईल : परवीन बानू
जवाब : बांस की मिस्वाक नहीं करना चाहिए जैसा कि फतावा मरकज़े तरबीयत इफ्ता में है कि नीब वगैरा ड़वी लकड़ी ही की मिस्वाक बेहतर है बांस की मिस्वाक नहीं करना चाहिए रद्दुल मोहतार में है
وفی النھر ویستاک بکل عود الا الرمان والقصب ۔ اھ (ج،۱،ص،۲۳۵)
(माखूज़ फतावा ए मरकज़े तरबीयत इफ्ता जिल्द १ सफा ४७०)
والله و رسولہ اعلم باالصواب
अज़ क़लम
मोहम्मद मुशाहिद रज़ा क़ादरी
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)