बंदर के खाए हुए चीज़ को खाना कैसा है
सवाल : बंदर के खाया हुआ चीज़ नापाक है या पाक और उसको खा सकते हैं कि नहीं जवाब इनायत फरमाएं बहुत मेहरबानी होगी हवाला के साथ इरसाल फरमाएं
साईल : मोहम्मद दाऊद रज़ा (मुतअलिम अल जमीअतुल अशरफिया मुबारकपुर)
जवाब : बंदर के खाए हुए चीज़ को नहीं खाना चाहिए क्योंकि बंदर का जुठा नापाक है
जैसा कि अल इमाम अल शेख अबू बकर बिन अली बिन मोहम्मद अल हदादी अलैहिर्रहमा फरमाते हैं
("و کذا سؤر القرد نجس أیضاً؛ لأنہ سبع")
(الجوھرۃ النیرۃ، جلد اول صفحہ ٦٤ کتاب الطہارۃ دارلکتب العملية)
والله اعلم بالصواب
अज़ क़लम
मोहम्मद मासूम रज़ा नूरी
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)