बगैर गुस्ल व कफन दफन कर दिया गया तो ?
सवाल: अगर कोई बच्चा पैदा हुआ एक घंटा जिंदा रहा फिर इंतकाल कर गया लोगों ने ला इल्मी की बुनियाद पर बगैर गुस्ल व कफन व नमाज़ के दफन कर दिया नमाज़ तो बहर हाल क़ब्र पर पढ़ेंगे लेकिन बगैर गुस्ल व कफन का क्या हुक्म है बहवाला जवाब इनायत फरमाए?
साईल: बदरूद्दीन क़ादरी
जवाब: अगर बगैर गुस्ल व कफन व नमाज़ दफन कर दिया गया और मिट्टी भी दे दी गई तो तू ऐसा करने वाला या जिन लोगों को खबर मिली सब गुनहगार हुए क्योंकि गुसूल कफन जनाज़ा दफन फर्ज़े कापाय़ा है मगर अब निकाल नहीं सकते निकालने की इजाज़त नहीं, गुस्ल व कफन साकित सिर्फ नमाज़ ए जनाज़ा पढ़ी जाएगी वह भी उस वक़्त तक जब तक फटने का गुमान ए ग़ालिब ना हो
واللہ اعلم بالصواب
अज़ क़लम मोहम्मद शकील अख्तर क़ादरी बरकाती
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी अशरफी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश