एक अकलमंद बुढ़िया एक

0

 एक अकलमंद बुढ़िया एक

 आलिम ने एक बुढ़िया को चरखा काटते  देखकर फरमाया की बुढ़िया सारी उम्र खर्चा ही काटती है या कुछ अपने खुदा की पहचान की? बुढ़िया ने जवाब दिया कि बेटा सब कुछ उसी चरखा में देख लिया फरमाया बड़ी बी यह तो बताओ खुदा मौजूद है या नहीं? बुढ़िया ने जवाब दिया कि हां हर घड़ी और रात दिन हर वक्त खुदा मौजूद है आलिम ने फरमाया मगर उसकी दलील बुढ़िया बोली दलील यह मेरा चरखा आलिम ने पूछा यह कैसे? वह बोली वह ऐसे की जब तक मैं इस चरखा को चलाती हूं यह बराबर चलता रहता है और जब मैं उसे छोड़ देती हूं तब यह ठहर जाता है तो जब इस छोटे से काठ के चरखे को हर वक्त चलाने वाले की ज़रूरत है तो जमीन आसमान चांद और सूरज के इतने बड़े चरखे को किस तरह चलाने वाले की जरूरत ना होगी बस जिस तरह मेरे काठ के चरखे को चलाने वाला चाहिए इसी तरह जमीनो आसमान के चर्खे को एक चलाने वाला चाहिए जब तक वह चलाता रहेगा यह सब चलते  रहेंगे और जब वह छोड़ देगा तो यह ठहर जाएंगे मगर हमने कभी जमीन ओ आसमान चांद सूरज को ठहरते नहीं देखा तो जान लिया कि उनका चलाने वाला हर घड़ी मौजूद है.

 मौलवी साहब ने सवाल किया अच्छा यह बताओ कि आसमान और जमीन का चरखा चलाने वाला एक है या दो? बुढ़िया ने जवाब दिया एक है और उस दावे की दलील भी यही मेरा चरखा है क्योंकि जब चरखे को अपनी मर्जी से एक तरफ को चलाती हूं यह चरखा मेरी मर्जी से एक ही तरफ को चलता है अगर कोई दूसरा चलाने वाली भी होती फिर तो वह मेरी मददगार होकर मेरी मर्जी के मुताबिक चरखा चलाती तब तो चर्खा की रफ्तार तेज हो जाती और इस चर्खा की रफ्तार में फर्क आकर नतीजा हासिल ना होता और अगर वह मेरी मर्जी के खिलाफ और मेरे चलाने की मुखालिफत सिम्त पर चलाती तो यह चर्खा चलने से ठहर जाता या टूट जाता मगर ऐसा नहीं होता इस वजह से कि कोई दूसरी चलाने वाली नहीं है इसी तरह जमीन आसमान का चलाने वाला अगर कोई दूसरा होता तो जरूर आसमानी चर्खा की रफ्तार तेज होकर दिन-रात के निजाम में फर्क आ जाता या चलने से ठहर जाता या टूट जाता जब ऐसा नहीं है तो जरूर आसमान और जमीन के चर्खा को चलाने वाला एक ही है!( तीरतुस्सालेहीन. सच्ची हिकायत हिस्सा अव्वल पेज 24.)

 सबक दुनिया की हर चीज अपने वजूद और उसकी अस्थाई पर शाहिद है मगर अक़ले सलीम दरकार है

 तालिब ए दुआ
 ताज मोहम्मद कादरी वाहिदी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top