क्या क़यामत के दिन वालिद के नाम से पुकारा जाएगा?
सवाल:क़यामत के दिन इंसान को किस नाम से पुकारा जाएगा ? बराए करम जवाब इनायत फरमाएं?
साईल: अनीस रज़ा मैकलोडगंज
जवाब: कयामत के दिन बंदे के नाम और उसके बाप के नाम से पुकारा जाएगा जैसा कि हदीस शरीफ़ में है (عن ابی الدرداء قال قال رسول اللّٰہ ﷺ تدعون یوم القیامۃ بأسمائکم واسماء اباءکم فأحسنوا أسماءکم")यानी हज़रत अबू दर्दा रज़ि अल्लाहू तआला अन्हु ने कहा कि हुजूर अकरम सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया कि क़यामत के दिन तुमको तुम्हारे नाम और तुम्हारे बापों के नाम से पुकारा जाएगा लिहाज़ा, अपने नाम अच्छे रखो( अनवारुल हदीस)
والله و رسولہ اعلم بالصواب
अज़ क़लम
मोहम्मद इमरान रज़ा सागर
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)
उर्दू हिन्दी कंपूज व हिन्दी ट्रांसलेट के लिए हमसे राबता करें
اردو فتاویٰ کے لئے یہاں کلک کریں