हरामी की औलाद कहने वाले की इक़्तिदा करना कैसा है

0

 हरामी की औलाद कहने वाले की इक़्तिदा करना कैसा है


सवाल: क्या फरमाते हैं उलमा ए किराम इस मसअला में की ज़ैद एक मस्जिद का इमाम है और आलिम भी है और उमर एक तालिब ए इल्म है उन्होंने इस्लाह के तौर पर एक मसअला बताया जो इमाम के अंदर कमी पाई जाती थी तो इमाम साहब ने कहा बुलाओ उस हरामी की औलाद को इस तरह गाली बकना कैसा है ? और उनकी इक़्तिदा का हुक्म क्या है ? अल हमदुलिल्लाह उमर साबितुन नस्ब है मुदल्लल जवाब से नवाज़ें

 साईल: गुलाम हैदर डूमर मनी किशनगंज (बिहार)

 जवाब:इमाम के अंदर कमी पाई जाती थी तो उमर का कहना दुरुस्त हुआ मगर उमर को चाहिए था कि बराहे रास्त इमाम से कहता ताकि इमाम अपनी गलतियों को दूर कर ले दूसरे से कहने की हाजत क्या थी

 और अगर इमाम में कमी नहीं थी बल्कि उमर ने बुग़ज़ व हसद की बिना पर तोहमत लगाया तो उमर पर लाज़ीम है कि इमाम से माफी मांगे उमर की गलती रही हो या नहीं रही हो इमाम साहब का हरामी की औलाद कहना शरअन जायज़ नहीं है इरशाद ए रब्बानी है 

 اِنَّ الَّذِیْنَ یَرْمُوْنَ الْمُحْصَنٰتِ الْغٰفِلٰتِ الْمُؤْمِنٰتِ لُعِنُوْا فِی الدُّنْیَا وَ الْاٰخِرَةِ  ۪  وَ لَهُمْ عَذَابٌ عَظِیْمٌ

 बेशक वह जो ऐब लगाते हैं अनजान पारसा इमान वालियों को उन पर लानत है दुनिया और आखिरत में और उनके लिए बड़ा अज़ाब है(सुरह नूर २३)

चूंकी हरामी की औलाद कहना एक क़िस्म की गाली है जिससे मुसलमान को तकलीफ पहुंचती है और किसी मुसलमान को बिला वजह शरई ऐज़ा देना हराम है और गाली देना सख्त हराम है रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया 

 من اذٰی مسلما فقد اذانی ومن اذانی فقد اذیﷲ

 जिसने किसी मुसलमान को (बिला वजह शरई)ऐज़ा दी उसने मुझे ऐज़ा दी और जिसने मुझे ऐज़ा दी उसने अल्लाह को ऐज़ा दी (कंज़ुल उम्माल १६ / १०)

 लिहाज़ा इमाम साहब पर लाज़ीम है की उमर से माफी मांगें और सच्चे दिल से तौबा करें अल्लाह गफूरुर्रहीम है,

 चूंकी गाली देना फिस्क़ है मगर एक बार देने से कोई फासिक़ ए मुअल्लिन नहीं होता लिहाज़ा इमाम साहब की इक़्तिदा में नमाज़ दुरुस्त है

والله تعالی اعلم بالصواب

अज़ क़लम 

 फक़ीर ताज मोहम्मद हन्फी क़ादरी वाहिदी अतरौलवी

हिंदी ट्रांसलेट

मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top