हाफ आस्तीन वाला कपड़ा पहन कर नमाज़ पढ़ना कैसा है

0

हाफ आस्तीन वाला कपड़ा पहन कर नमाज़ पढ़ना कैसा है


 सवाल    जिस के पास फुल आस्तीन के कपड़े मौजूद हों फिर भी हाफ आस्तीन का कपड़ा पहन कर नमाज़ पढ़े तो नमाज़ का क्या हुक्म है

 जवाब   आधी आस्तीन वाला कुर्ता या कमीस या टीशर्ट पहन कर नमाज़ पढ़ना मकरुहे तनज़ीही है, जब कि उस के पास फुल आस्तीन के कपड़े मौजूद हों, वरना कराहत भी नहीं, जैसा कि हुजूर सदरुश्शरिआ बदरुत्तरीक़ा हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद अमजद अली क़ादरी अलैहिर्रहमा फरमाते हैं जिस के पास कपड़े मौजूद हों और सिर्फ नीम आसतीन यानी आधी आस्तीन या बनियान पहन कर नमाज़ पढ़ता है तो कराहते तनज़ीही है, और कपड़े मौजूद नहीं तो कराहत भी नहीं माफ है, (फतावा अमजदिया जिल्द १ सफा १९३ / मकतबा रज़विया)

         والله تعالی اعلم بالصواب

मिन जानिब  ज़हनी अज़माईश उर्दू ग्रुप


हिंदी ट्रांसलेट

मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)

 अज़ क़लम

फक़ीर ताज मोहम्मद हन्फी क़ादरी वाहिदी उतरौलवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top