अकाईद का बयान

0

 अकाईद का बयान 


हुरूफे तहज्जी सबसे पहले किस नबी पर नाज़िल हुई

क्या हुजूर  वह द हू ला शरीक हैं ?

गबरु मोहम्मद  कहना कैसा है?

क्या अल्लाह तआला  ने अपने तन से हबीब को पैदा किया है

क्या गुमराह सैय्यद की ताज़ीम वाजिब है ?

क्या अंबिया ए किराम के भी जानशीन हुए हैं

क़दम ए नबी  बर गर्दन ए गौस ए आज़म ?

मदरसा में गीता व कुरान पढ़ाना कैसा है ?

फिर्क़हा ए बातिला के यहां नोकरी करना व कपड़ा लेना कैसा है ?

अप्रैल फूल मनाना कैसा है ?

 हुब्बुल वतन मिनल ईमान की तहक़ीक़?

कुफ्फार पर सब से पहले कौन से रसूल भेजे गए?

क्या अंबिया ए किराम ने खौफ की वजह से तबलीग में कमी की हैं?

क्या इब्लीस फरिश्तों में से है ?

 फरिश्तों की तादाद कितनी है 

हजरत अली को खुलफाए सलासा पर फज़िलत देना कैसा है

गांधी को महात्मा कहना शरअन दुरुस्त है या नहीं

 या अली या गौस कहना कैसा है ?

 गौस आज़म का उम्मती कहना कैसा है ?

हजरत अली रज़ि अल्लाहू तआला अन्हू को खुलफाए सलासा पर फज़िलत देना कैसा है


हिन्दी ट्रानलेट 

मौलाना रिजवानुल क़ादरीअशरफी सेमरबारी 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top