सवाल कुफ्फार पर सब से पहले कौन से रसूल भेजे गए
जवाब हज़रते नूह अलैहिस्सलाम, जैसा कि बहारे शरीअत हिस्सा अव्वल सफा ५३ में है, सब में पहले रसूल जो कुफ्फार पर भेजे गए हज़रते नूह अलैहिस्सलाम हैं,
ولکن ائتوا نوحاً، ھ رسول بعثہ اللّٰہ
उन्हों ने साढ़े नौ सौ बरस हिदायत फरमाई,
وَ لَقَدْ اَرْسَلْنَا نُوْحًا اِلٰى قَوْمِهٖ فَلَبِثَ فِیْهِمْ اَلْفَ سَنَةٍ اِلَّا خَمْسِیْنَ عَامًا
(पारा २० अल अनकबूत, १४)
उन के ज़माना के कुफ्फार बहुत सख्त थे, हर क़िस्म के तकलीफें पहुंचाते, इस्तहज़ा (मज़ाक़) करते, इतने अरसा में गिनती के लोग मुसलमान हुए, बाक़ियों को जब मुलाहिज़ा फरमाया कि हरगिज़ इस्लाह पज़ीर नहीं, हट धर्मी और कुफ्र से बाज़ ना आएंगे, मजबूर हो कर अपने रब के हुज़ूर उनके हलाकत की दुआ की, तूफान आया और सारी ज़मीन डूब गई, सिर्फ वह गिनती के मुसलमान और हर जानवर का एक एक जोड़ा जो कश्ती में ले लिया गया था बच गए,
والله تعالی اعلم بالصواب
मिन जानिब ज़हनी अज़माईश उर्दू ग्रुप
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)