कपड़े पर अंगूर का शीरा लगा हो तो क्या हुक्म है?
सवाल ज़ैद के कपड़े पर अंगूर का शीरा चार दिरहम की मिक़दार में लग गया और उसे एक हफ्ता तक साफ नहीं किया और ज़ैद ने उसी कपड़े में नमाज़ पढ़ी तो नमाज़ का किया हुक्म है
जवाब सूरते मसऊला में बिला कराहत नमाज़ हो गई कि पाक चीज़ कपड़े में कितना भी लगा हो और एक मुद्दत तक उसे साफ ना करे कोई हर्ज नहीं यूं ही अंगूर का शीरा पाक है,
अगर्चे कपड़े में लगे हुए कई दिन गुज़र जाएं पाक है, जैसा कि हुज़ूर सदरुश्शरिआ बदरुत्तरीक़ा अल्लामा अमजद अली आज़मी फरमाते हैं अंगूर का शीरा कपड़े पर पड़ा तो अगर्चे कई दिन गुज़र जाए कपड़ा पाक है, (बहारे शरीअत हिस्सा दोम सफा ३९४)
والله تعالی اعلم بالصواب
मिन जानिब ज़हनी अज़माईश उर्दू ग्रुप
हिन्दी ट्रानलेट
मौलाना रिजवानुल क़ादरी सेम्बरी