हज़रत बिलाल रज़ि अल्लाहू अन्हू ने अज़ान ना दी थी तो सुब्ह ना हुई थी यह वाक़िया बातिल है

0
 हज़रत बिलाल रज़ि अल्लाहू अन्हू ने अज़ान ना दी थी तो सुब्ह ना हुई थी यह वाक़िया बातिल है

 सवाल  : उलमा ए किराम की बारगाह में एक सवाल है की जब तक हज़रत बिलाल रज़ि अल्लाहू अन्हू फजर की अज़ान नहीं देते तो सुब्ह नहीं होती क्या यह दुरुस्त है जवाब जरूर दें

 साईल :  सलीम रज़ा अज़हरी (रामपुर)





 जवाब  : यह रिवायत मानगढ़त और झूठ है और यह रिवायत किसी मोतबर कुतुब में नहीं है अगर यह वाक़िय कोई बयान करता है तो उससे किसी मोतबर किताब से हवाला मांगा जाए

 जैसा कि फिक़्ह आज़म हिंद ए नाईब ए मुफ्ती ए आज़म हिंद शारेह बुखारी हज़रत अल्लामा मुफ्ती शरीफुल हक़ अमजदी रहमतुल्लाही तआला अलैह तहरीर फरमाते हैं कि 

 आपने जो वाक़िया हज़रत बिलाल रज़ि अल्लाहू अन्हू के बारे में लिखा है इसके क़रीब क़रीब बाज़ किताबों में दर्ज है लेकिन तमाम मुहद्दिसीन का इस पर इत्तेफाक़ है कि यह रिवायत मौज़ू मनगढ़त और बिल्कुल झूठ है

 ((فتاویٰ شارح بخاری جلد دوم صفحہ 38 عقائد متعلقہ صحابۂ کرام / ناشر دائرۃ البرکات گھوسی ضلع مؤ))

 और मुकर्ररीन हज़रत बिलाल रज़ि अल्लाहू अन्हू की ज़बान में तोतलापन बताते हैं यह भी गलत है

 शारेह बुखारी हज़रत अल्लामा मुफ्ती शरीफुल हक़ अमजदी रहमतुल्लाही तआला अलैह लिखते हैं कि मुकर्ररीन ने उनकी ज़बान में तोतलापन बताया है यह भी गलत है उनकी आवाज़ इंतिहाई शीरीं बुलंद दिलकश थी

 ((فتاویٰ شارح بخاری جلد دوم صفحہ 41 عقائد متعلقہ صحابۂ کرام / ناشر دائرۃ البرکات گھوسی ضلع مئو))

       والله اعلم بالصواب

 अज़ क़लम  अल अब्द ख़ाक सार ना चीज़ मोहम्मद अब्दुल्लाह क़ादरी रिज़वी (शहीद नगर भीकारी पट्टी गोंडा यूपी अल हिंद)
+919305242053

 हिंदी ट्रांसलेट  मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)


   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top