हुरूफे तहु ज्जी सबसे पहले किस नबी पर नाज़िल हुई
सवाल अक़वाले फुक़्हा के मुताबिक़ हुरूफे तहुज्जी सबसे पहले किस नबी पर नाज़िल हुए
जवाब हज़रते हूद अलैहिस्सलाम पर
जैसा कि खातिमुल मुहक़कि्क़ीन अल्लामा मोहम्मद अमीन इब्ने आबिदीन शामी रहमतुल्लाह (अल मुतवफ्फा 1252 हिजरी) फरमाते हैं
ﻗﻠﺖ: ﻟﻜﻦ ﻧﻘﻠﻮا ﻋﻨﺪﻧﺎ ﺃﻥ للحروف ﺣﺮﻣﺔ ﻭﻟﻮ ﻣﻘﻄﻌﺔ. ﻭﺫﻛﺮ ﺑﻌﺾ اﻟﻘﺮاء ﺃﻥ ﺣﺮﻭﻑ اﻟﻬﺠﺎء ﻗﺮﺁﻥ ﺃﻧﺰﻟﺖ ﻋﻠﻰ ﻫﻮﺩ ﻋﻠﻴﻪ اﻟﺴﻼﻡ
मैं कहता हूं कि (फुक़्हा ए किराम) ने नक़ल किया है कि हमारे नज़दीक हुरूफ की इज़्ज़त है अगर्चे वह मुक़त्तेआत हों
बाज़ क़ुर्रा ने फरमाया कि हरूफे तहुज्जी भी कुरआन हैं जो हज़रते हूद अलैहिस्सलाम पर नाज़िल हुए
(रद्दुल मुहतार अलद्दुर्रे मुख्तार, जिल्द १ सफा ५२२)
हिन्दी ट्रानलेट
मौलाना रिजवानुल क़ादरी सेम्बरी