शौहर का नाम लेने से निकाह टूट जाता है?

0

शौहर का नाम लेने से निकाह टूट जाता है?


 सवाल: मेरा सवाल यह है कि औरत अगर अपने शौहर का नाम लेकर गाली दे तो क्या उनका निकाह टूट जाता है या नहीं मुकम्मल जवाब इनायत फरमाएं?
साईल: अज़मत अली

 जवाब: गाली की बुराई हर छोटा-बड़ा जानता है, यकीनन फूहड़ और फहश अल्फाज़ और गंदे कामों को बोलना यह कमीने और ज़लील लोगों का तरीक़ा है और शरीअत में हराम व गुनाह है

 हदीस शरीफ में है कि 

 (عن ابن مسعود قال قال رسول اللّٰہ ﷺ سباب المسلم فسوق/ صحیح مسلم، کتاب الایمان باب بیان قول النبی ﷺ الخ ص ۵۲)

 यानी हज़रत इब्ने मसउद रज़ि अल्लाहू अंह से मरवी है कि आक़ा ए दो जहां सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम ने फरमाया किसी मुसलमान से गाली गलौज करना यह फासिक़ का काम है

अब रहा सवाल ये कि क्या  निकाह टूट जाता है जो कि आवाम ने मशहूर है कि अगर बीवी ने अपने शौहर को नाम से पुकारा तूने कहा टूट जाता है तो इस के तअल्लुक़ से खलील ए मिल्लत अल्लामा मुफ्ती खलील खान क़ादरी बरकाती क़ुदुस्सरह सुन्नी बहशती ज़ेवर मे तहरीर फरमाते हैं की 

मां, बाप, दादा, दादी, जिनकी यह औलाद में है उनमें से किसी का नाम लेकर पुकारना ममनूअ व मकरुह है, और खिलाफ ए अदब भी है, और महरूमी व बे बरकती काम. यूं ही औरतों के लिए यह बात मकरूह है कि वह शौहर का नाम लेकर पुकारे

 बाज़ जाहिलों में यह बात मशहूर है कि औरत अगर शौहर का नाम लेगी तो निकाह टूट जाता है यह गलत है, शायद इसलिए घड़ा हो कि इस डर से कि तलाक़ हो जाएगी शौहर का नाम ना लेगी ( सुन्नी बहश्ती जे़वर हिस्सा ५ सफा ५६४ फरीद बुक स्टॉल उर्दू बाज़ार लाहौर)

   मज़कुर हवाला जात से ज़ाहिर हो गया की अगर औरत अपने शौहर का नाम लेगी तो उसका निकाह नहीं टूटेगा, अलबत्ता यह खिलाफ ए अदब व मकरूह है
والله و رسولہ اعلم باالصواب

 अज़ क़लम
 मोहम्मद इमरान रज़ा




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top