वह कौन दो सहाबी हैं जो रोज़ाना मुसहफ को बोसा देते और उन का तज़किरा बहारे शरीअत में है
सवाल बहारे शरीअत में कौन से दो मुक़द्दस सहाबी ए रसूल का तज़किरा है जो रोज़ाना मुसहफ शरीफ को बोसा दिया करते थे
जवाब वह मुक़द्दस सहाबी ए रसूल हज़रत उमर फारूक़ उस्माने गनी रज़ि अल्लाहू तआला अन्हुमा हैं
बहारे शरीअत हिस्सा १६ सफा ४७६ में है
मुसहफ यानी क़ुरआन मजीद को बोसा देना भी सहाबा ए किराम के फेल से साबित है, हज़रत उमर रज़ि अल्लाहू तआला अन्हू रोज़ाना सुब्ह को बोसा देते थे और कहते मेरे रब का अहद और उस की किताब है और हज़रत उस्मान भी मुसहब को बोसा देते और चेहरे से मस करते,
दुर्रे मुख्तार जिल्द ९ सफा ६३४ में है
روي عن عمر رضي الله عنه أنه کان یأخذ المصحف کل غداۃ ویقبله ویقول عھد ربي ومنشور ربي عزوجل وکان عثمان رضي الله عنه یقبل المصحف ویسمه علی وجھه "اھ
والله تعالی اعلم بالصواب
मिन जानिब ज़हनी अज़माईश उर्दू ग्रुप