क्या सब अंबिया को हाज़िर व नाज़िर कह सकते हैं
सवाल क्या हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के इलावा दीगर अंबिया ए किराम के लिए हाज़िर व नाज़िर का लफ्ज़ इस्तेमाल कर सकते हैं
जवाब नहीं कर सकते, क्योंकि अहले सुन्नत का यह अक़ीदा है कि सिर्फ बअता ए इलाही हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हाज़िर व नाज़िर हैं,
जैसा कि फतावा शारेह बुखारी जिल्द १ सफा ४४७ में है
अहले सुन्नत व जमाअत का अक़ीदा है कि हुज़ूर अक़द्दस सल्लल्लाहू अलेहि वसल्लम बअता ए इलाही हाज़िर व नाज़िर हैं, दीगर अंबिया ए किराम और औलिया ए किराम के लिए यह अक़ीदा नहीं,
والله تعالی اعلم بالصواب
मिन जानिब ज़हनी अज़माईश उर्दू ग्रुप