औरतों को कांच की चूड़ियां पहन कर नमाज़ पढ़ना कैसा है?

0

औरतों को कांच की चूड़ियां पहन कर नमाज़ पढ़ना कैसा है?


 सवाल: क्या फरमाते हैं उलमा ए किराम इस मसअले मे कि औरतें जो कांच की चुड़ी पहनती हैं क्या उसे पहन कर नमाज़ पढ़ सकती हैं जवाब इनायत फरमाएं महरबानी होगी?

साईल: मोहम्मद अरशद रज़ा रज़वी बैंगलोर


 जवाब: जाइज़ है इसी तरह आला हज़रत अज़ीमुल बरकत अश्शाह इमाम अहमद रज़ा ख़ान मोहद्दिसे बरेलवी रहमतुल्लाह अलैह से सवाल किया गया कि औरतों को कांच की चूड़ियां पहनना जायज है या नहीं आप ने जवाब तहरीर फरमाया की जायज़ है

 لعدم المنع الشرعی

बल्कि शौहर के लिए सिंगार की नियत से मुस्तहब बल्कि शौहर या मां-बाप का हुक्म हो तो वाजिब

 (फतावा  रज़विया जिल्द 9 सफा 235 निस्फ औव्वल)

 और हुजूर फक़ीह ए मिल्लत तहरीर फरमाते हैं की कांच यानी शीशा और प्लास्टिक की चूड़ियां पहनना और पहनकर नमाज़ पढ़ना सही व दुरुस्त है

 (फतावा  फक़ीह ए मिल्लत जिल्द 1सफा 177)

अज़ क़लम
 मोहम्मद शाकिर रिज़वी 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top