शाफई हन्फी हो गया तो क़ज़ा नमाज़ किस तरह पढ़े
सवाल शाफई की नमाज़ क़ज़ा हो गई और वह हन्फी हो गया क़ज़ा किस के मसलक के मुताबिक़ पढ़ेगा
जवाब हन्फी होने पर अहनाफ के मुताबिक़ अपनी क़ज़ा नमाज़ को पूरी करेगा,
फतावा अलमगीरी जिल्द १ सफा १३७ में है
شَافِعِيُّ الْمَذْهَبِ إذَا صَارَ حَنَفِيَّ الْمَذْهَبِ وَ قَدْ فَاتَتْهُ صَلَوَاتٌ فِی وَقْتِ كَانَ شَافِعِيًّا أَرَادَ أَنْ يَقْضِيَهَا فِي الْوَقْتِ الَّذِي صَارَ حَنَفِيًّا يَقْضِي عَلَى مَذْهَبِ أَبِي حَنِيفَةَ رَحِمَهُ اللَّهُ كَذَا فِی الْخُلَاصَةِ
और बहारे शरीअत हिस्सा चहारूम सफा ७१३ में है
शाफई अल मज़हब की नमाज़ क़ज़ा हुई उस के बाद हन्फी हो गया तो हन्फियों के तौर पर क़ज़ा पढ़े,
والله تعالی اعلم بالصواب
मिन जानिब ज़हनी अज़माईश उर्दू ग्रुप