एक बेटा दो बेटी को कितना हिस्सा मिलेगा?

0

 एक बेटा दो बेटी को कितना हिस्सा मिलेगा?


सवाल: मोअज़्ज़ मुफ्तियान ए किराम के बारगाह में अर्ज़ है कि बकर ने एक घर खरीदा उसके ४ साल बाद उसकी मौत हो गयी बकर के तीन औलाद एक बेटा दो बेटी हैं अब दोनों बेटी उस घर में हिस्सा मांग रही हैं बकर का बेटा घर के बदले अपने दोनों बहनों को हिस्सा के तौर पर पैसा देने के लिए तैयार है सवाल अर्ज़ है हज़रत घर के मौजूदा कीमत के हिसाब से हिस्सा दिया जाए या जिस वक़्त घर खरीदा गया था उस वक़्त के कीमत के हिसाब से  दिया जाए बराए मेहरबानी आप हज़रात जवाब इनायत करें?

 साईल: मोहम्मद रहमत शाहीदी (कटिहार)
 जवाब:बकर ने अगर सिर्फ एक लड़का और दो लड़की छोड़ी तो उसकी हर किस्म की जायदाद मज़कुरा मकान के साथ चार हिस्से किए जाएं जिस में से दो हिस्से लड़का को और एक एक हिस्सा दोनों लड़की को मिलेगा जैसा कि कुरान मजीद में जिक्र है 

 قال الله تعالى يوصيكم الله فى أولادكم للذكر مثل حظ الاثنين

 लिहाज़ा दोनों लड़कियों को मौजूदा क़ीमत के हिसाब से हिस्सा मुतअय्यन होगा इस शर्त के साथ अगर वह क़ीमत लेने पर राज़ी हैं वरना मकान में अपना हिस्सा चाहेगी तो हिस्सा देना होगा

والله اعلم بالصواب

 अज़ क़लम 
 हज़रत मुफ्ती मोहम्मद रज़ा अमजदी 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top