मोहर्रम में बच्चों को फक़ीर बनाना कैसा है
सवाल: क्या फरमाते हैं उलमा ए किराम इस मसअले में कि मोहर्रम में बच्चों को फक़ीर बनाना कैसा है
जवाब: मुहर्रमुल हराम हो या कोई और महीना हो बच्चों को फक़ीर बनाना या भीक मंगवाना नाजायज़ व हराम है
हुज़ूर आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा मुहद्दिसे बरैलवी रज़ि अल्लाहू तआला अन्हू फतावा रज़विया में तहरीर फरमाते हैं मजलिस ज़िक्रे शहादत और इसमें बयान फज़ाईल व मनाक़िब जायज़ है। "भीक मांगने के लिए फक़ीर बनाना हराम है (फतावा रज़विया जिल्द 24 सफा 18)
फक़ीर बन कर भीक मांगना बिला ज़रूरत हराम है । (फतावा रज़विया जिल्द 24 सफा 39/ राजाफाउंडेशन लाहौर)
والله تعالی اعلم بالصواب
अज़ क़लम
फक़ीर मोहम्मद इम्तियाज़ क़मर रज़वी अमजदी
हिन्दी ट्रान्सलेट
मौलाना रिजवानुल क़ादरी अशरफी सेमरबारी