क्या नाबालिग बच्चा मुरीद हो सकता है
सवाल क्या नाबालिग बच्चा मुरीद हो सकता है
जवाब नाबालिग का बैअत होना दुरुस्त है जब कि जामे शराईत शेख से बैअत की हो कि उसमें नाबालिग का सिलाह व नफा है,
और नाबालिग का ऐसा तसरिफे हक़ जवाज़ रखता है
लिहाज़ा शरअन यह बैअत जायज़ होगी,
(फतावा ताजुश्शरिआ जिल्द २ सफा १७/किताबुल अक़ाएद)
والله تعالی اعلم بالصواب
मिन जानिब ज़हनी अज़माईश उर्दू ग्रुप