खाने की चीज़ छत से लुटाना कैसा है
सवाल: ताज़िया और अलम के साथ लोग रोटी चावल बिस्किट बिरियानी दीगर खाने की आशिआ ऊंची जगह से फेंकते हैं इस तरह करना कैसा है
जवाब:फेंकना नाजायज़ है क्योंकि इस से रिज़्क़ की बेहुरमती होती है यह चीज़ें कभी नालियों में भी गिरती हैं और अक्सर लूटने वालों के पांव के नीचे भी आती है
जैसा कि हुजूर सदरूश्शरिआ फरमाते हैं
ताज़ियों और अलम के साथ बाज़ लोग लंगर लुटाते हैं यानी रोटियां या बिस्किट या और कोई चीज़ ऊंची जगह से फेंकते हैं यह नाजायज़ है, कि रिज़्क़ की सख्त बेहुरमती होती है
यह चीज़ें कभी नालियों में भी गिरती हैं और अक्सर लूटने वालों के पांव के नीचे भी आती हैं और बहुत कुछ कुचल कर ज़ाए (बर्बाद) होती हैं
अगर यह चीज़ें इंसानियत के तरीक़े पर फुक़रा को तक़्सीम की जाए तो बेहुरमती भी ना हो और जिनको दिया जाए उन्हें फायदा भी पहुंचे मगर वह लोग इस तरह लूटाने ही को अपनी नेक नामी तसव्वुर करते हैं ( बहारे शरीअत हिस्सा 16 सफा 650)
والله تعالی اعلم بالصواب
मिन जानिब
ज़हनी अज़माईश उर्दू ग्रुप
28 रज्जबुल मुरज्जब 1443 हिजरी
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)