एक बहन के होते हुए दूसरी बहन से निकाह करना कैसा है?

0

एक बहन के होते हुए दूसरी बहन से निकाह करना कैसा है?


सवाल: क्या फरमाते हैं मुफतिया ए किराम इस मसअला के बारे में की ज़ैद शादी शुदा है और 10 साल हो गए शादी को अब तक कोई औलाद नहीं हुई है ज़ैद अपनी साली से शादी करना चाहता है जो कि वह तलाकशुदा है इस हाल में क्या दोनों सगी बहने निकाह में रह सकती हैं जवाब बा हवाला इनायत फरमाए नवाजिश होगी

साईल:मोहम्मद आरिफ रज़ा फैजान शुएबुलऔलिया (मुंबई)


जवाब: पहली बहन के होते हुए उसकी दूसरी बहन से निकाह करना हराम अशद हराम है जैसा कि कुरान शरीफ पारा 4 सूर ए निसा आयत 23में है

हां अगर पहली वाली बीवी का इंतकाल हो जाए या किसी शरई वजह से तलाक़ हो जाए तब इस सूरत में अपनी साली से निकाह कर सकता है कोई कबाहत नहीं

तंबीह:ऐसा बिल्कुल ना करें कि अपनी साली को निकाह में लाने के लिए अपनी बीवी को तलाक़ दे दें क्योंकि बगैर किसी वजह से तलाक़ देना बहुत बड़ा जुर्म है जहन्नम में जाने का सबब है रही बात अब तक औलाद नहीं हुई है तो इसको चाहिए की दुआ करे सदक़ा खैरात करें नमाज़ पढ़े रब की बारगाह में गिड-गिडा ए इन शा अल्लाह उम्मीद पूरी होगी. कुरान शरीफ में है कि अल्लाह की रहमत से ना उम्मीद मत हो

अज़ क़लम
 हज़रत मौलाना उबैदुल्लाह रज़वी बरेलवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top