क्या बैंक के जमा माल पर भी ज़कात है
सवाल: जैद के पास (₹50000) 50 हजार रुपया हैं और बैंक में (₹500000) 50 लाख दरयाफ्त तलब अम्र यह है कि जैद उन ₹50000 की ज़कात अदा करेगा या जो बैंक में रक़म है उसकी भी ज़कात अदा करेगा
नोट:माल पर साल गुजर गया है मुदल्लल जवाब इनायत फरमाएं
साईल:मकसूद आलम (नैनीताल उत्तराखंड)
जवाब:शख्स मज़कुरा के दोनों माल पर ज़क़ात वाजिब है जैसा कि फतावा फैजूर्रसूल में है कि वह शख्स के दोनों माल पर ज़कात है यानी जो माल उसके पास मौजूद है उस पर भी और जो माल उसने बैंक में जमा किया है उस पर भी ज़कात वाजिब है ना देगा तो सख्त गुनाहगार होगा (फतवा फैजूर्रसूल जिल्द 1 सफा 474)
अज़ क़लम
हजरत मौलाना मोहम्मद मक्की रज़ा खान कादरी निज़ामी
हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)