सैयदह की शादी गैर सैयद से हो सकती है या नही?

0

सैयदह की शादी गैर सैयद से हो सकती है या नहीं


सवाल: क्या सैयदा का निकाह गैर सैयद से हो सकता है हवाला के साथ जवाब इरसाल फरमाएं 
साईल:मोहम्मद सईद अखतर रज़वी नईमी


जवाब: सैयदी सरकारे आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खान फाज़ीले बरैलवी रज़ि अल्लाहू अन्हु तहरीर फरमाते हैं अगर बालिग़ा सैयदानी अपना निकाह पठान,अंसारी,शेख,मुग़ल,गैर आलिम ए दीन,से करे तो निकाह हो जाए बशर्ते की जब तक उस का वली पेश अज़ निकाह मर्द के नस्ब पर मुतलअ हो कर सिराहतन अपनी रज़ा मंदी ज़ाहिर ना कर दे (फतावा रज़विया जिल्द ५ सफा २९३) (बहवाला फतावा ए फैज़ुर रसुल जिल्द १ सफा ७०९)

 हासिल यह है कि अगर सैयदा का वली (बाप दादा वगैरा) किसी गैर सैयद मसलन अंसारी पठान गैर आलिम ए दीन के नस्ब को जानते हुए बखुशी इजाज़त दें तो निकाह हो जाएगा वरना नहीं

واللہ اعلم بالصواب

अज़ क़लम

हज़रत अल्लामा मौलाना मोहम्मद उबैदुल्लाह बरैलवी साहब किबला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top