(झींगा मछली खाना कैसा है )

0

(झींगा मछली खाना कैसा है )

सवाल  : क्या फरमाते हैं उलमा ए  किराम इस मसला के बारे में कि झींगा मछली खाना कैसा है जवाब इनायत फरमाएं बहुत मेहरबानी होगी
साईल   मोहम्मद साजिद अली  इसमाइली बहराइच शरीफ

जवाब  : झींगा खाना जायज है मगर बचना बेहतर है|आला हजरत इमाम अहमद रजा खान अलेही रहमां तहरीर फरमाते हैं|झींगे के बारे में एखतिलाफ है कि वह मछली है या नहीं तो जिनके खयाल मे झींगा मछली कि किसम से नहीं है उनके नजदीक हराम है और जिनके नजदीक मछली है हराम नहीं मगर एखतिलाफ से बचने के लिए एहतिराज़ बेहतर है (फतावा ए रिज़वीया जिल्द 9 निसफ आखिर सफा 128)(फतावा ए फिक़ह मिल्लत जिल्द 2 सफा 307)

 अज़ क़लम
 मोहम्मद मुशाहिद रज़ा क़ादरी रिज़वी साहब क़िबला मद्दज़िला आली वन्नूरानी

 हिंदी ट्रांसलेट
मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
AD Banner
AD Banner AD Banner
To Top